मनीष सिंह "वंदन" आई टाइप आदित्यपुर जमशेदपुर झारखंड

Advertisements
Advertisements

मेले…..ये ठेले……ये शहनाईयॉं

Advertisements
Advertisements

जवां धड़कनों की….ये रानाइयॉं

कहती हैं मुझसे कि तू मौज कर

अकेले में बैठा है..क्या सोचकर ?

 

सरगोशियों का….तू ले ले मजा

चख ले….जमाने की रंगी फजा

फिर ना मिलेंगे, ये रुत ये नजारे

कब तक बहोगे..किनारे-किनारे ?

 

जीवन मिला है…खुलकर जियो

गरल हो सुधा हो झककर पियो

मैंने भी हामी में सर को हिलाया

जरा मुस्कुराकर किस्सा सुनाया ।

 

सुनो बात मेरी…..मेरे प्यारे बंधू

मैं हूं सीधा सादा..मुझमें है संधू

ऐसा नहीं कि मुझमें नहीं जोश

काबू में रखता हूं मैं अपने होश ।

घर का बड़ा हूं..सबकी नजर है

कहां हूॅं कैसा हूॅं सबको खबर है

बहुत काम करने हैं सबके लिए

अजी फुरसत कहां अपने लिए ??

 

रानाइयॉं : सुंदरता, सौंदर्य संधू : ईमानदारी

सरगोशियॉं : कानाफूसी

See also  सरकारी योजनाओं की ज़मीनी सच्चाई जानने के लिए पंचायतों का निरीक्षण, नोडल पदाधिकारियों ने लिया विकास कार्यों का जायज़ा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed