Tiger 3 First Poster Out: ‘टाइगर 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, सलमान खान और कैटरीना का दिख रहा धसू एक्शन अवतार , इस दिन होगी फिल्म रिलीज 

0
Tiger 2 poster

'टाइगर 3' का फर्स्ट पोस्टर आउट ( Image Source : Instagram )

Advertisements

Tiger 3 First Poster Out: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. वहीं आज मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी खुशी  देते हुए  फिल्म ‘टाइगर 3’  का पहला पोस्टर जारी कर दिया. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी कंफर्म कर दिया गया है.छह सालों के बाद सलमान और कैटरीना टाइगर और जोया के रूप में कमबैक कर रहे हैं.

Advertisements

सलमान खान ने जारी किया ‘टाइगर 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टाइगर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है.सलमान खान ने ट्वीट किया, “आ रहा हूं! टाइगर3 दिवाली 2023 पर.टाइगर3 को YRF50 के साथ केवल अपने पास की बड़ी स्क्रीन पर सेलिब्रेट करें. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.” पोस्टर में, सलमान और कैटरीना दोनों को बंदूकों से लैस धांसू अवतार में देखा जा सकता है.

Read Also

See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed