शिक्षा के माध्यम से रोजगार लेने वाले नही बल्कि रोजगार देने वाला बने: डॉ० अमर सिंह

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के IQAC एवं वोकेशनल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता के लिए प्रेरणा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस लेक्चर सिरीज में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजेंद्र भारती उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

सत्र में दो मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रोफेसर (उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची) से शिल्पा शिवांगी एवं बीबीए के असिस्टेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संस्कृति अनुरूप द्धीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि, दोनो मुख्य वक्ताओं, के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अमर सिंह, कॉलेज की आई.क्यू.ऐ.सी. संयोजक डॉ नीता सिन्हा, सीनेटर ब्रजेश कुमार एवं डॉ दुर्गा तामसोय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया।

डॉ० स्वाति वत्स ने मंच संचालन की बागडोर संभालते हुए अतिथियों का औपचारिक सत्कार कराया और लेक्चर सीरीज प्रारंभ किया गया। उद्यमिता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य डॉ० अमर सिंह ने विद्यार्थियों को बताया की उच्चशिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं वरन रोजगारपरक दृष्टि से रोजगार सृजन करना होना चाहिए। विषय प्रवेश करने के क्रम में डॉ० नीता सिन्हा ने विद्यार्थियों को उद्यमिता की परिभाषा, समयानुसार आवश्यकता एवं इस दिशा में प्रथम चरण अंतः प्रेरणा की भूमिका बताई।

लेक्चर सेशन – 1 में असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा शिवांगी ने विद्यार्थियों को मुख्यतः उद्यमिता के लक्षण, महिला उद्यमिता के वर्तमान परिप्रेक्ष्य एवं चुनौतियों पर विस्तृत वक्तव्य दिया। वहीं लेक्चर सेशन -2 में असिस्टेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव ने महिला गृह उद्योग से संबंधित केस स्टडी के माध्यम से विषय पर अपने विचार रखें।

125 से भी ज्यादा प्रतिभागी सभागार में उपस्थित रहे जिनमे विद्यार्थियों ने भी आगे बढ़ कर अपने प्रश्न पूछे और कार्यक्रम इस तरह परस्पर संवादात्मक रहा।राष्ट्रीय गान के बाद कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम के अवसर पर डॉ० संजय यादव , डॉ० मंगला श्रीवास्तव, डॉ० प्रभात कुमार सिंह, डॉ० अशोक कुमार रवानी, डॉ० अंतरा कुमारी, डॉ० आर के कर्ण, डॉ० अमर कुमार, डॉ० संगीता कुमारी, डॉ० अनुपम कुमार, स्वरूप कुमार मिश्रा, सुबोध कुमार, कुमुद सुभ्रा आदि शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed