कुकडु प्रखण्ड के तीन पंचायत को मिला तीन नया पंचायत सचिव
Advertisements
कुकड़ु: कुकड़ु प्रखंड अंतर्गत नव नियुक्त पंचायत सचिवों को विभिन्न कार्य एवम् क्षेत्र में विकाश हेतु कुकड़ु प्रखण्ड के अंतर्गत तीन पंचायतों में प्रतिनियुक्ति किया गया।जिसके तहत पंचायत बेरासीसिरुम, पारगामा एवम् तिरुलडीह में तीन पंचायत सचिव को नियुक्त किया गया। बेरसीसिरूम पंचायत के लिए बुद्धेश्वर सिंह मुंडा , पारगामा पंचायत के लिए तुलसी बेसरा तथा तिरुलडीह के लिए दीपक कुमार को नियुक्त किया गया।
Advertisements