उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर में तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का आज आरंभ

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता):-भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित व संस्था लिटिल ड्रॉप्स द्वारा आयोजित उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर में तीन दिवसीय विज्ञान जागरुकता मेला का आज आरंभ हुआ ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्रीमान सरयू राय जी ने किया ।बच्चों के द्वारा स्वागत गान किया गया।संस्था लिटिल ड्रॉप्स एवमं विद्यालय प्रबंधन समिति ने उन्हें तुलसी पौधा, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर विद्यालय में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री राय ने बच्चों को बताया कि विज्ञान का क्या अर्थ है और किस तरह विज्ञान में दुनिया को विकसित किया है विज्ञान का मतलब खोज होता है, मन के अंदर जो बात उठे उसे खोजना ही कहीं ना कहीं नया आविष्कार ढूंढना होता है। न्यूटन और आर्कमिडीज के सिद्धांतों के बारे में बताया कि किस तरह दोनों ने ही खोज की तो बच्चों को खोजी होना चाहिए।इस कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर, सेंटर प्वाइंट स्कूल लक्ष्मी नगर ,ईस्ट प्वाइंट स्कूल लक्ष्मी नगर, मध्य एवं सामुदायिक विद्यालय लक्ष्मी नगर, एम एस आंध्रा क्लब टिनप्लेट ,खालसा विद्यालय बर्मामाइंस ,फाउंड्री यूनियन विद्यालय एवं हरिजन मध्य विद्यालय जोजोबेड़ा के बच्चों ने भाग लिया ।विद्यालय में प्रथम सत्र में चित्रांकन प्रतियोगिता कराई गई व द्वितीय सत्र में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।धन्यवाद ज्ञापन पदमा कुमारी झा ने किया।बच्चों को इंदु देवी ,वंदना कुमारी,सुरेश कुमार जी ने समसामयिक विषयों के बारे में बताया।जीवन कुमार ने बताया की 14feb को वाद विवाद और नाटक का आयोजन किया जायेगा.इस कार्यक्रम में प्रिया कुमारी सिंह,डॉ अनिता शर्मा ,उपेंद्र कुमार लिटिल ड्रॉप्स संस्था के जीवन कुमार, दीपक कुमार, रौशन कुमार तथा विद्यालय के अन्य शिक्षको ने सहयोग दिया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed