जैकलीन फर्नाडीज के गाने yimmy yimmy को सुनने वालों को मिलेगा I phone..बोला महाठग सुकेश चंद्रशेखर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर सुर्खियों में बने रहने के लिए आए दिन कुछ न कुछ करता ही रहता है। इस बार उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस के लिए चिट्ठी लिखी है। दरअसल जैकलिन फर्नांडीज का एक एल्बम है, जिसका टाइटल है Yimmy Yimmy। इसमें जैकलिन ने बतौर एक्ट्रेस रोल प्ले किया है। इस एल्बम की लॉन्चिंग को लेकर जेल में बंद सुकेश ने जैकलिन को चिट्ठी लिखते हुए लॉन्चिंग पर बधाई दी। साथ ही सुकेश ने लोगों के लिए एक ऑफर भी निकाला है। दरअसल सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि इस गाने को सबसे ज्यादा बार देखने वाले पहले 100 फैन्स को वह गिफ्ट में Iphone देने वाला है। सुकेश ने जैक्लीन को लिखी इस चिट्ठी में वादा किया है कि वह जैकलिन के अगले जन्मदिन पर सरप्राइज देगा।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed