अयोध्या राम मंदिर के लिए जमशेदपुर से संघर्ष करने वालो का होगा सम्मान
जमशेदपुर: बजरंग सेवा संस्थान के द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ये तय किया गया कि अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण होने के ख़ुशी में जमशेदपुर के सभी कारसेवक जो अयोध्या जाकर अपनी जान की बाज़ी लगाकर मंदिर के लिए आंदोलन किए उन सभी को सम्मान किया जाएगा साथ ही उनलोगों को सम्मान किया जाएगा जो लगातार मंदिर निर्माण के लिए जमशेदपुर नगर में जनजागरण का काम लगातार करते आए हैं वैसे सभी लोगो को बजरंग सेवा संस्थान के सभी सदस्य उनके घर जाकर उनका सम्मान करेंगे और उनके अनुभव का एक वीडियो तैयार करेगे और पूरे जमशेदपुर में उसे जारी करेगे ताकि जमशेदपुर के लोगो का संघर्ष शहरवासी को पता चले कि आख़िर कितने संघर्ष के बाद ये शुभ दिन आया है । बजरंग सेवा संस्थान के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी उत्सव का दिन है पर उस उत्सव से पहले कई सालो का संघर्ष जुड़ा है और जमशेदपुर संघर्षों का ज़मीन है और राम मंदिर के लिए शहर से काफ़ी लोग जुड़े थे इस ख़ुशी के वक़्त पर बजरंग सेवा संस्थान उन सभी लोगो को सम्मान करेगी और उनके अनुभव और ख़ुशी का वीडियो जारी करेगी ताकि जमशेदपुर का संघर्ष पूरा देश जान सके । बैठक में मुख्य रूप से संस्थापक सागर तिवारी, ज़िला अध्यक्ष धर्मबीर महतो, प्रदीप सिंह,अमित तिवारी,राजकुमार पाठक,चाणक्य,अमरेन्द्र,राकेश,विशाल,सूरज,अश्विनी,रोहित आदि उपस्थित थे ।