कभी विराट कोहली से होती थी इस क्रिकेटर की तुलना… अब अमेरिका से खेलने का भी सपना टूटा, फैन्स हैरान…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- यूएसए की टी20 वर्ल्ड कप टीम में कप्तान मोनांक पटेल समेत भारतीय मूल के कई खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्मुक्त चंद का नाम लिस्ट से गायब है. उन्मुक्त की कप्तानी में ही भारत ने 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उस खिताबी जीत के बाद उन्मुक्त की तुलना विराट कोहली से होने लगी थी.

Advertisements

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज में होना है. टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को होगी और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत समेत ज्यादातर देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. सह-मेजबान यूएसए ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया था.

यूएसए की टीम में कप्तान मोनांक पटेल समेत भारतीय मूल के कई खिलाड़ी हैं. लेकिन स्टार क्रिकेटर उन्मुक्त चंद का नाम लिस्ट से गायब है. उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट का एक जाना-पहचाना चेहरा रह चुके हैं. उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ही भारत ने 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उन्मुक्त ने तब फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था.

भारत के लिए कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए

उस खिताबी जीत के बाद फैन्स उन्मुक्त चंद की तुलना विराट कोहली से करने लगे थे. दअसल विराट ने भी 2008 के अंडर-19 विश्व कप में अपनी कप्तानी में भारत को खिताबी जीत लिया था. विराट ने उस जीत के कुछ महीने बाद भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐसे में उन्मुक्त के भी विराट कोहली के नक्शेकदम पर चलने की उम्मीद की जा रही थी. मगर ऐसा हो नहीं पाया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed