यह बजट युवाओं, गरीब जनता एवं किसानों को प्रगति, विश्वास आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है- अभय सिंह

Advertisements

जमशेदपुर :- भारत के सरकार के माननीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2022 को सदन के अंदर में जो बजट उन्होंने प्रस्तुत किया यह बजट युवाओं, गरीब जनता एवं किसानों को प्रगति, विश्वास आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है.

Advertisements

60 लाख नई नौकरियों का होगा सृजन एवं छात्रों के लिए बनाई जाएगी डिजिटल यूनिवर्सिटी इसके माध्यम से युवाओं को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा दूसरी ओर भारत किसानों का देश है किसानों को डीवीटी के जरिए 2.37 लाख करोड़ रुपए मिलेगा इससे किसान आत्म विश्वास के साथ बिल्कुल ही आगे बढ़ेंगा

आयकर रिटर्न मामले में भी इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया जाना उत्साहवर्धक है आम ब्यक्ति की भी इसका लाभ मिलेगा, आम नागरिक जो विश्वास था वह कायम रहेगा.

रेलवे के द्वारा छोटे किसानों तथा लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए लॉजिस्टिक सेवा का विस्तार करने की योजना भारत के छोटे किसानों को बहुत बड़ा लाभ पहुंचने से आत्मनिर्भर की ओर किसान बढ़ेगा

2021-22 में 163 लाख किसानों से 1208 लाख मैट्रिक टन गेहूं और धन खरीदे जाने की योजना किसानों के घर में प्रसन्नता की लकीर देश के प्रधानमंत्री ने खींचा है खेती को रासायनिक यूक्त बढ़ावा दिये जाने से उत्पादन का लक्ष्य अधिक होगा

भारत खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है परंतु आज भी तिलहन के मामले में हम विदेशों पर निर्भर है और आज के बजट में तिलहन के घरेलू उत्पादन बढ़ाने के व्यापक योजना बनाए जाने की घोषणा से भारत खद्दान मामले में आत्मनिर्भर होगा

हम पहले भी कोरोनावायरस निपट चुके हैं 135 करोड़ का देश किसानों पर निर्भर है और इस बार के बजट में भारत की सरकार ने किसानों के प्रति अपनी जवाबदेही ,अपने उद्देश्य अपने चिंतन, कार्य योजना की ब्लूप्रिंट आने वाले 25 वर्ष का तैयार किया गया वह आने वाले समय में किसानों को आत्मनिर्भर की ओर बढ़ाएगा

See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर में एनएसएस का तीन दिवसीय सस्टेनेबल डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्य वक्ता ने कहा अगर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता रहा तो 2050 तक 10 लाख प्रजातियाँ विलुप्त हो जाएंगी

गंगा किनारे मरुस्थल जमीन पर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना निश्चित रूप से जल और जमीन के माध्यम से किसानों को भी लाभ होगा और देश भी आत्म निर्भरता की ओर बढ़ेगा. किसानों के बच्चों के लिए आने वाला भविष्य कृषि यूनिवर्सिटी विस्तार योजना निश्चित रूप से भारतीय किसानों को लाभ मिलेगा

किसानों का बजट मोटा अनाज वर्ष दिया गया जो लाभ देने की योजना है यह बजट पूरी तरह मेड इन इंडिया यानी आत्मनिर्भर भारत ,प्राकृतिक रूप से खेती, ऑर्गेनिक तरीके से खेती, आधुनिक तरीके से खेती, मूल्य संवर्धन और प्रबंधक सबकी योजना की विस्तृत जानकारी किसानों के प्रति जवाबदेही यह भारत की सरकार ने किया

जब बजट का हम स्वागत करते हैं या बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की उद्देश्य से दिया गया है भारत कि आम जनों को इस बजट का बहुत बहुत लाभ मिलेगा

You may have missed