बैंक ऑफ इंडिया बहरागोड़ा की एटीएम से चोरों द्वारा 12 लाख 86000 हजार रूपए उड़ा ले गए

0
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा मुख्य बाज़ार स्थित बहरागोड़ा थाना के 250 मीटर दूरी से बैंक आफ इंडिया की एटीएम से चोरों द्वारा शटर मशीन से काट कर 12 लाख 86000 हजार रूपए उड़ा ले गए।जानकारी के मुताबिक ओड़िशा के झारपखरिया थाना क्षेत्र केनरा बैंक के एटीएम से 2.40 बजे शटर मशीन से काट कर करीब ढाई लाख रुपया उड़ाए उसके बाद बहरागोड़ा मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 3.06 बजे शटर काट कर घटना की अंजाम दी।सूचना मिलते ही एटीएम के चैनल मैनेजर राजेश मिश्रा एटीएम की जांच की ।इधर घाटशिला डीएसपी कुलदीप टप्प, ओडिशा के उदला सब डिविजन के डीएसपी सार्थक राय पहुंचकर घटना की जानकारी ली और चोर पड़कने के सीसीटीवी फुटेज निकालकर चोर को पकड़ने के लिए कोई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में घाटशिला डीएसपी ने कहा ओड़िशा के झारपखरिया थाना क्षेत्र के केनरा बैंक एटीएम और बहरागोड़ा एटीएम से शटर कट कर चोर द्वारा घटना की अंजाम दी,साथ ही मुंबई एटीएम से बहरागोड़ा थाना को 4.49 बजे दूरभाष से पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश शरन जानकारी दी,ज्ञात हो कि इस तरह की घटना से पुलिस चोर पर अंकुश नहीं लगाने घटना घटते रहेगी।

Advertisements

See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed