लगातार दूसरे दिन भी चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती,मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में चोरी की घटना को दिया अंजाम

0
Advertisements

घाटशिला: घाटशिला क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. रविवार की रात राधा कृष्ण मंदिर में तो सोमवार की रात मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में चोरी हुई है. इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड में स्थित हैं. सोमवार की रात विद्यालय के कार्यालय, कंप्यूटर रूम तथा स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह विद्यालय पहुंची प्रधानाध्यापिका डॉ. रजनी रंजन ने पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू तथा घाटशिला थाना प्रभारी विमल किंडो को दी.सूचना पर थाना प्रभारी दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली. विद्यालय कार्यालय के चार अलमीरा को चोरों ने तोड़ा, जबकि प्रधानाध्यापिका के कार्यालय कक्ष का भी दो अलमीरा तोड़ा गया है. विद्यालय में रखे गए छह सौ रुपया तथा एक वाईफाई की चोरी हुई है. इसके अलावा अलमीरा से क्या-क्या कागजात गायब हुए हैं इसकी जांच विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारी कर रहे हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि विद्यालय से वैसे कुछ महत्वपूर्ण कागजात के लिए ही अलमीरा का ताला तोड़ा गया. कंप्यूटर रूम का ताला तोड़ा गया परंतु वहां से एक भी कंप्यूटर की चोरी नही हुई है. बगल में स्टोर रूम से भी कोई सामान नहीं उठाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इससे और भी आशंका प्रबल होती जा रही है की चोरी करने वाला निश्चित रूप से किसी कागजात या प्रमाण पत्र की चोरी करने आया होगा. थाना प्रभारी ने प्रधानाध्यापिका से कहा कि जो भी सामान या कागजात की चोरी हुई है उसके लिखित शिकायत दे पुलिस कार्रवाई करेगी.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed