अधिवक्ता के भाई की बाइक पर चोरो ने किया हाथ साफ

0
Advertisements

सुल्तानपुर :- दीवानी के अधिवक्ता पंडित संजय शर्मा के छोटे भाई अनिल शर्मा की मोटर साइकिल पर चोरो ने बुधवार हाथ साफ कर दिया।अनिल शर्मा बस स्टेशन के निकट मोंटी कार्लो शोरूम के पास अपनी बाइक संख्याu.p.44-AR5829 खडी कर सामान ले रहे थे । सामान लेकर लौटकर देखा तो बाइक गायब मिली। बाइक चोरी की सूचना कोतवाली नगर मे दी गई है । अब देखना होगा अधिवक्ता भाई की बाइक पुलिस की पैनी नजर मे आ पाती है।फिलहाल पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की कार्यशैली पर अधिवक्ता संजय शर्मा ने भरोसा जताते हुए शीघ्र बाइक चोरी मे लिप्त लोगो को गिरफ्तार कर बाइक बरामद करने की गुजारिश की है ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राजनगर के सरजमडीह जंगल में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त कर 700 लीटर जावा महुआ किया नष्ट

Thanks for your Feedback!

You may have missed