वृद्धा पेंशन की राशि 2000 करने को लेकर करेंगे आंदोलन- पुरेंद्र

0
Advertisements

माता पिता की सेवा से मिलता है भगवान का आशीर्वाद- मो0 तंजील खान

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रोड नंबर- 15 मैदान, आदित्यपुर-2 में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में थाना प्रभारी आरआईटी मोहम्मद तंजील खान उपस्थित थेl विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एसएन यादव, पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, देव प्रकाश, सत्य प्रकाश, बैकुंठ चौधरी, समाजसेवी बाला शंकर तिवारी, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह, आरके अनिल, अवधेश कुमार, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, अधिवक्ता संजय कुमार, मिथिलेश कुमार झा उपस्थित थे ।सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहम्मद तंजील खान ने कहा कि सीनियर सिटीजन धरती पर भगवान का रूप होते हैंl उन्होंने कहा कि मां-बाप की सेवा ही सच्ची पूजा हैl उनका कहा कि अभिभावकों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे सीधे संपर्क करें समाधान किया जाएगा ।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने वृद्धा पेंशन को सरल किए जाने एवं पुरानी पेंशन योजना को चालू किए जाने हेतु हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रशंसा कीl उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के कारण आज कई परिवारों के वृद्ध माता-पिता को ₹1000 पेंशन मिल पा रहा हैl उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन की राशि को ₹2000 प्रति माह किए जाने के लिए वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, स्थानीय विधायक एवं मंत्री श्री चंपई सोरेन एवं मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से मिलेंगेl उन्होंने कहा कि वे विधवा पेंशन और नि:शक्तता पेंशन की राशि भी बढ़ाए जाने की मांग करेंगेl उन्होंने कहा कि पेंशन राशि को बढ़ाए जाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर वे जन सहयोग से जन आंदोलन भी करेंगेl उन्होंने कहा कि नगर निगम जागृति मैदान के अस्तित्व को समाप्त करने पर आमादा थीl मगर आम जनता के सहयोग से जागृति मैदान को बचा लिया गया और आने वाले दिनों में शीघ्र ही राज्य सरकार जागृति मैदान को खेल के मैदान के रूप में विकसित करेगी । आज के कार्यक्रम में कारपोरेट घरानों की मदद से मुख्य अतिथि थाना प्रभारी तंजील खान के कर कमलों द्वारा 450 वरिष्ठ नागरिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed