गोलमुरी में मकान में आग लगते ही मच गई थी अफरा-तफरी
Advertisements
जमशेदपुर: गोलमुरी के मस्जिद रोड स्थित नाथू अग्रवाल के मकान में आज सुबह आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घर से बाहर निकलकर भागे और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को और फायर ब्रिगेड कार्यालय को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई थी और आग पर काबू पा लिया. परिवार के लोगों को लगा था कि किचेन में रखे गैस सिलेंडर में आग लगी होगी. बाद में देखा कि सिलेंडर सही सलामत है. वैसे घटना में नाथू अग्रवाल को काफी नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि मकान के नीचे सेनेटरी की शो-रूम है. गनिमत है कि आग वहां तक नहीं पहुंची अन्यथा सबकुछ स्वाहा हो सकता था.
Advertisements