मानगो एकता नगर में महीने भर से दो सौ घरों में पानी के लिए मचा हाहाकार , जल समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय में जल्द होगा प्रदर्शन – विकास सिंह

0
Advertisements

जमशेदपुर:- मानगो के शंकोसाई के एकता नगर में बिगत डेढ़ महीना से पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं । पानी के लिए लोगों का जीना मुहाल हो गया है स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए बताया की स्थानीय लोगों के द्वारा दर्जनों पत्राचार मानगों नगर निगम एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में जलापूर्ति नहीं होने के संबंध में किया है लेकिन ऊंची पहुंच और रसूख नहीं रखने के कारण लोगों की सुनवाई आज तक नहीं हुई हैं त्यौहार का समय आ गया है पानी के लिए लोग घर की साफ सफाई नहीं कर पा रहे हैं मोहल्ले में एकमात्र चापाकल है जहां से लोग लंबी कतार लगाकर पानी लेते हैं । पानी ढोने में कई घंटे लोगों का लग जाता है दैनिक मजदूरी करने वाले लोग सप्ताह में दो दिन पानी की व्यवस्था करने के कारण काम में नहीं जा पाते हैं जिसके कारण उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो जा रही है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए समस्या का समाधान जल्द करने की बात करते हुए कहा की समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो उपायुक्त कार्यालय में पानी है लोगों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, हेमंत गोराई, सूर्य प्रमाणिक, बबलु गोराई, विश्वेश्वर सिंह,विनय प्रसाद, पंकज प्रमाणिक, गुरुपदों गोप, शशि गोराई, दिनेश गोराई, उमेश शर्मा, विष्णु पासवान, दिनेश साहू, रिंकू रंजन, नंदू गोराई ,दुर्गा गोराई, इंदु देवी, सलोनी सिंह, राजु साहु, गीता गोराई, संतरा गोप, राजेंद्र गोराई, प्रकाश साव ,संदीप शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed