हल्दीपोखर में नकदी समेत जेवर की चोरी
Advertisements
जमशेदपुर :- जिले का ग्रामीण क्षेत्र हल्दीपोखर में चोरों ने कीर्तन कार्यक्रम के दौरान योजना बनाकर राहुल नमाता के घर में चोरी कर ली. चोरों को यहां से नकद 28 हजार रुपये और जेवर हाथ आया है. उन्हें कुल एक लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. घटना के बाद मामला पोटका थाने तक पहुंचा है. राहुल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रातभर कीर्तन कार्यक्रम में गया हुआ था. सुबह होने पर जब वह अपने घर पर लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ पाया. भीतर जाने पर देखा कि सामान बिखरे हुए हैं. जांच में पता चला कि नकदी और जेवर की भी चोरी हो गई है.
Advertisements