मानगो थाना से 100 मीटर दूरी पर दो दुकानों में चोरी
Advertisements
जमशेदपुर : शहर के मानगो थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने जावहरनगर में अपना हाथ साफ कर दिया. रोड नंबर छ निवासी मुकेश मौर्य की गल्ले की दुकान और उनके बड़े भाई कमलेश मौर्य की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी हुई है. कमलेश मौर्य अपनी दुकान बंद कर सोमवार की रात पैतृक गांव गए हुए हैं.
Advertisements
सुबह मिली घटना की जानकारी
मुकेश मौर्य का कहना है कि दोनों भाई अपनी दुकान को रात्रि 9 बजे बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तब देखा कि दरवाजा टूटा है और भीतर के सभी सामान बिखरे हुए हैं. इसके बाद मुकेश ने घटना की जनकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. इसके बाद विकास सिंह पहुंचे और घटना की सूचना थाने पर जाकर दी.