सिदगोड़ा टीओपी से 20 कदम की दूरी पर गुमटी में की चोरी, पास ही मिला चोरी की गई आइसक्रीम का रैपर

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे अब पुलिस के नाक के नीचे ही चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं हिचकते. ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने टीओपी से महज 20 कदम की दूरी पर स्थित एक गुमटी को अपना निशाना बनाया. इतना ही नहीं चोरों ने गुमटी से आइसक्रीम और अन्य सामानों की चोरी करने के बाद पास ही मैदान में उसे बड़े चाव से खाया और उसका रैपर भी वहीं फेक दिया. दरअसल बारीडीह चौक के पास विवेक झा अपनी एक छोटी सी गुमटी चलाते है. बीती रात 10 बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. आज जब वह सुबह 7 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो पाया कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा है और दुकान से महंगे समान गायब है. गल्ले की जांच की तो गल्ले से भी रुपए गायब थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने पाया कि थोड़ी दूर मैदान पर चोरी किए गए सामानों को फेका गया है. विवेक के अनुसार चोर गुमटी के पीछे बांस से बने घेरे को तोड़कर अंदर घुसे और अंदर रखे आइसक्रीम, चॉकलेट, सिगरेट के अलावा अन्य सामान चोरी कर ले गए. चोरों ने गल्ले में रखे 8 हजार रूपए की भी चोरी की. लगभग 35 से 40 हजार की चोरी हुई है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed