बागबेड़ा में कपड़े की दुकान में चोरी
Advertisements
जमशेदपुर : बागबेड़ा में चोरों ने डीबी रोड के माथुरी क्लॉथ स्टोर (कपड़े की दुकान) में चोरी की. सोमवार की देर रात हुई घटना की जानकारी दुकानदार को दुसरे दिन सुबह मिली. इसके बाद वे अपनी दुकान पर पहुंचे. इस बीच देखा कि दुकान से नकद 3000 रुपये के अलावा करीब एक लाख रुपये मूल्य के कीमती कपड़े की चोरी हुई है. इसके बाद घटना की जानकारी बागबेड़ा थाने पर जाकर दी.घटना की जानकारी दुकान मालिक मनोज गुप्ता को मकान मालिक ने दी थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात के 9 बजे दुकान को बंद कर अपने घर चले गए थे. सुबह दुकान पहुंचने पर देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. भीतर के सभी सामान बिखरे हुए थे और गल्ला से 3000 रुपये गायब थे.
Advertisements