नोएडा से देवरिया जा रही थी बारात, Yamuna Expressway पर टायर फटने से पलट गई कार, दूल्हे के भाई समेत 5 की मौत…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंटर डेस्क:-नोएडा से देवरिया जा रही थी बारात, Yamuna Expressway पर टायर फटने से पलट गई कार, दूल्हे के भाई समेत 5 की मौत
बारात नोएडा से देवरिया आ रही थी. तभी हाइवे पर बारातियों की कार पलट गई. इसमें दूल्हे का भाई सवार था. कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे से पहले इसी कार में दूल्हा भी बैठा था. लेकिन शेरवानी लाने के लिए वह कार से उतर गया था.
ग्रेटर नोएडा से देवरिया जिले के बरहज के लिए निकली दूल्हे की अर्टिगा कार हादसे का शिकार हो गई. टायर फटने की वजह से कार यमुना एक्सप्रेस वे पर कुबेरपुर के पास पलट गई. जिसमें दूल्हे के छोटे भाई गौतम समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग घायल हो गए.

Advertisements

गौरतलब है कि नोएडा में परछावन रस्म के बाद जैसे ही कार कुछ दूर बढ़ी तभी दूल्हे को याद आया कि उसकी शेरवानी घर पर ही छूट गई है. लिहाजा वह कार से उतरकर दूसरी गाड़ी से शेरवानी लेने वापस घर चला गया. इसलिए हादसे के वक्त वह कार में नहीं था, जिसके चलते उसकी जान बच गई.

वहीं, जब इस हादसे की खबर लड़की के परिजनों को मिली तो शहनाई वाले घर में मातम छा गया. लड़की पक्ष के लोग फौरन ही घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. फिलहाल, शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. दूल्हे पक्ष पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
जानिए पूरा मामला

दरअसल, देवरिया जिले के बरहज नगर पालिका क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड के रहने वाले रमाकांत पटेल की 6 बेटियां हैं. रमाकांत इंदौर में किसी कंपनी में एक छोटी सी नौकरी करते हैं. उनकी पत्नी मीरा देवी व बेटियां घर पर ही रहती हैं. रमाकांत ने 4 बेटियों की शादी कर दी है, पांचवीं बेटी प्रियंका की दो महीने पहले इंगेजमेंट हुई थी. बीते दिन उसकी शादी थी. लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed