पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, प्रशिक्षक ने सीखे मतपेटी से चुनाव कराने के तरीके….
जमशेदपुर (संवाददाता ):-जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशानुसार पंचायत चुनाव को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को एन आर प्लस टू हाई स्कूल में चांडिल एवं नीमडीह प्रखंड अंतर्गत सभी विभाग कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि ये ट्रेनर आगमी दिनों में पीठासीन अधिकारी व मतदान दलों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर द्वारा बताया गया कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती या चूक या विधि नियमों के गलत प्रयोग या मशीन के विभिन्न कार्यो का अपर्याप्त ज्ञान आपके मतदान केंद्र पर होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण लें क्योकि वे ही बतौर मास्टर ट्रेनर अन्य पोलिंग पसर्नल्स को निर्वाचन की ट्रेनिंग देगें। प्रशिक्षण के दौरान मतपेटी के फुल आपरेशन की एक-एक जानकारियां दी गई तथा उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को सभी सवालों के जवाब भी प्रषिक्षकों द्वारा दिये गये। आगे उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी के द्वारा हीं हम किसी कार्य का बेहतर व शत प्रतिषत सम्पादन कर सकते है।