सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग रोकथाम विधेयक 2021 पास किए जाने पर झामुमो के नेतृत्व में टेल्को खड़ंगाझार चौक पर लड्डू वितरण किया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र मैं मॉब लिंचिंग की घटना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग रोकथाम विधेयक 2021 पास किए जाने पर झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमीर अली अंसारी के नेतृत्व में टेल्को खड़ंगाझार चौक पर लड्डू वितरण किया गया मौके पर अमीर अली अंसारी ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूरे झारखंड में समुदाय विशेष में सुरक्षा का विश्वास जगाने में सरकार कामयाब हुई है जिस विश्वास के साथ झारखंड की जनता ने अपना मत देकर यूपीए गठबंधन को जिताया था आज पूरे झारखंड में यह दिखाई दे रहा है कि हेमंत सरकार गरीब मजलूम असहाय आम जनता की सरकार है। इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आमिर सोहेल ने भी कानून का समर्थन करते हुए कहा कि कानून बनने से अब मॉब लिंचिंग की घटनाएं कम होंगी कार्यक्रम में शाहिद परवेज़, नजर इमाम, अमरजीत सिंह गील, असगर अली, बंटी सिंह, असलम, शाहनवाज खान, सतनाम सिंह, सुरजेंदर दत्ता, रविंदर सिंह बंटी, संजीव सिंह , सोनू खान, राजा, सहनवाज सोनी, रंजीत सिंह, बंटी खान,नसीम, सरफराज खान, सोनू अमान आदि काफ़ी संख्या में जेएमएम और कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सैन्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को नेतृत्व और अनुशासन के महत्वपूर्ण सबक दिए

You may have missed