बिरसानगर से फुटबॉल खेलने निकला किशोर का 2 दिनों बाद भी पता नहीं
Advertisements
जमशेदपुर : बिरसानगर के हूरलुंग लुआबासा का रहनेवाला श्रवण मुंडा 22 जून को दिन के 2 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह फुटबॉल खेलने के लिये जा रहा है, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने श्रवण की काफी खोज-बीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर वे अंततः दूसरे दिन 23 जून को बिरसानगर थाने में पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की. श्रवण के परिवार के लोगों ने बताया कि वह बिष्टूपुर के अलमीरा ग्राउंड में फुटबॉल खेलने की बात कहकर घर से निकला हुआ था. श्रवण पैर में चप्पल, ग्रे कलर का टी-शर्ट और ब्लू कलर का ट्राउजर पहन रखा था. उसके लापता होने के बाद परिवार के लोग खासा परेशान हैं.
Advertisements