बिरसानगर से फुटबॉल खेलने निकला किशोर का 2 दिनों बाद भी पता नहीं

0
Advertisements

जमशेदपुर : बिरसानगर के हूरलुंग लुआबासा का रहनेवाला श्रवण मुंडा 22 जून को दिन के 2 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह फुटबॉल खेलने के लिये जा रहा है, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने श्रवण की काफी खोज-बीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर वे अंततः दूसरे दिन 23 जून को बिरसानगर थाने में पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की. श्रवण के परिवार के लोगों ने बताया कि वह बिष्टूपुर के अलमीरा ग्राउंड में फुटबॉल खेलने की बात कहकर घर से निकला हुआ था. श्रवण पैर में चप्पल, ग्रे कलर का टी-शर्ट और ब्लू कलर का ट्राउजर पहन रखा था. उसके लापता होने के बाद परिवार के लोग खासा परेशान हैं.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

Thanks for your Feedback!

You may have missed