मोदी फैन्स क्लब के बैठक में 2100 यूनिट रक्दान का लक्ष्य

Advertisements

जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-आज नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के द्वारा आगामी 26 दिसंबर को आयोजित 6वां महा रक्तदान शिविर के तैयारी के संदर्भ में एक बैठक रोड न.-8, आदित्यपुर-2 में सम्पन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि क्लब के सदस्यों द्वारा 2100 रक्त दाताओं का निबंधन रक्दान शिविर के पूर्व किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक सतीश शर्मा, अध्यक्ष प्रभाकर शर्मा, पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता, मनमोहन सिंह , जितेन्द्र शुक्ला, सूरज भोला, राकेश त्रिपाठी, सरोज सिंह, डीएन शर्मा, अजय सिंह, हरेंद्र तिवारी, संजीव सिंह, प्रहलाद मिश्रा, गौरव सिंह, अंजनेय पराशर, अमित सिंह, अभिलाष मिश्रा, दीपक महतो, अभिषेक भारद्वाज, रहीश, विनय कंचन, विश्वनाथ त्रिपाठी ( गुड्डा) , रोहित यादव, चंदन शर्मा, सावन गुप्ता, पवन सिंह, अजय कुमार,( पप्पू) , आशुतोष सिंह, अविनाश राज, प्रशांत आचार्य, धीरेन्द्र ओझा, रितेश सिंह, राजेश मंडल, प्रकाश रंजन, सूरज सिंह, अश्विनी कौशिक, अजय कुमार सिंह, मनीष बारीक, शशि शेखर, मोहन झा , मिश्रा, अनिल ठाकुर, बप्पी चक्रबर्ती, दीपू बनर्जी, सुनील सिंह, सुधांशु, प्रीतम कुमार , हरिओम शरण , जयदीप शर्मा, लाल बाबू पांडेय, लालू बेसरा, छोटू, अनिल पांडे, अम्बिका प्रताप सिंह उपस्थित थे।

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed