जमशेदपुर में नहीं थम रहा आत्महत्या का सिलसिला, एक दिन में तीन ने लगाई फांसी

0
Advertisements

जमशेदपुर :  शहर में आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर आत्महत्या की घटनाएं घटित हो रही है. इसको लेकर पुलिस भी खासा परेशान हैं. परिवार के लोगों को जबतक घटना की जानकारी मिलती है उसके पहले ही सबकुछ खत्म हो चुका होता है.

Advertisements

केस वन- कदमा रामजनमनगर की घटना

शहर के कदमा थाना क्षेत्र के रामजनमनगर का गगन प्रसाद सिंह (26) ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह टिनप्लेट कंपनी में ठेका मजदूरी क काम करत था. रात को वह घर पर आया था और खाना खाने के बाद सो गया था. सुबह देखा कि उसका शव फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी.

केस टू- पटनदा के जाल्ला गांव की है घटना

पूर्वी सिंहभूम जिला का ग्रामीण क्षेत्र पटमदा के जाल्ला में अधेड़ देनेन माझी (48) ने अपने कमरे में फांसी लगकार आत्महत्या कर ली. देवेन राज मिस्त्री था और वह घटना के दिन काम पर भी गया हुआ था. लौटने के बाद उसने क्यों आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों के भी समझ के बाहर है.

केस थ्री- बिष्टूपुर साउथ पार्क की घटना

शहर के बिष्टूपुर साउथ पार्क का रहने वाला हरि महानंद (24) ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. उसके बारे में परिवार के सदस्यों ने बताया कि हाल ही में बाइक फाइनांस कराया था. मासिक रकम चुकता नहीं कर पाने के कारण वह काफी तनाव में रह रहा था. तनाव के कारण ही उसने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.

Thanks for your Feedback!

You may have missed