झारखंड में 14 जून के बाद खुलेगा स्कूल,सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से संयुक्त रूप से जारी किया गया है आदेश

0
Advertisements
Advertisements

रांची : हीट वेव को देखते हुये आखिर झारखंड सरकार की ओर से स्कूल को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. सरकार के सचिव के रवि कुमार ने जारी किये गये आदेश में कहा है कि सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल 12 जून से 14 जून के बीच बंद रहेंगे. 14 के बाद ही स्कूलों को खोला जायगा. सचिव का कहना है कि स्कूल बंद होने से जो क्षति हो सकती है उसकी भरपायी के लिये अलग से निर्णय लिया जायेगा.

Advertisements

चारो तरफ से उठ रही थी स्कूलों को बंद रखने की मांग

हीट वेव को ध्यान में रखते हुये झारखंड के कोने-कोने से यह मांग उठ रही थी कि स्कूल खुल जाने से बच्चों को आने-जाने में भारी परेशानी होगी. स्कूली बच्चे हीट वेव का शिकार हो सकते हैं. पहले स्कूली बच्चों को सुरक्षित रखना होगा उसके बाद ही पढ़ाई हो सकती है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये सरकार के सचिव और स्कूली शिक्षा व सारक्षरता विभाग की ओर से सभी सरकार और गैर सरकारी स्कूलों को 12 से 14 जून के बीच बंद रखने का आदेश जारी दिया गया है.

See also  परसुडीह में मामा के घर युवक की हत्या, शरीर के कई जगहों से निकल रहा था खून

Thanks for your Feedback!

You may have missed