टूइलाडुगरी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध पहुंचा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास, बस्तीवासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर कहा सार्वजनिक मैदान को छीनना चाहती है जुस्को

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- टुइलाडुंगरी कम्युनिटी सेंटर के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मामले में टाटा कंपनी व जुस्को द्वारा लगातार दबाव बनाये जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर की है. रांची स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में झामुमो के केंद्रीय नेता राजू गिरी व गणेश चौधरी के नेतृत्व में बस्तीवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल हेमंत सोरेन से मिला. बस्तीवासियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जाने की योजना से आसपास के बस्तीवासियों में आक्रोश है. जुस्को द्वारा पूर्व में आरडी टाटा

Advertisements
Advertisements

खण्ड क्षेत्रलय

मैदान को भी आम जनता के लिए बंद कर दिया है. अब उनके पास एक ही मैदान बचा है, जिसका उपयोग धार्मिक कार्य जैसे राम कथा, भागवत कथा, क्रिकेट टूर्नामेंट, महिलाओं के लिए टहलने और योग करने के लिए किया जाता है. साथ ही शादी पार्टी के अन्य आयोजन भी संपन्न होते हैं. ऐसे में यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का बनना कहीं से भी समाज के लिए हितकारी नहीं लगता. क्षेत्र के अन्य स्थानों में इसे लगाया जाना चाहिए जहां घनी आबादी नहीं हो. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनहित में उचित निर्णय लेने की बात कही है.

झामुमो नेता राजू गिरी व गणेश चौधरी ने कहा कि गाढ़ाबासा, दुइलाडुंगरी, मथुराबगान, सरस्वती नगर के लोगों के लिए सिर्फ एक मैदान बचा है. पिछले दिनों प्रशासन का विरोध बस्तीवासियों ने किया था. ज्ञापन सौंपनेवालों में इंदु पात्रो, लक्ष्मी प्रधान पूनम प्रसाद रूपा श्रीवास्तव सरिता सिंह ,भोला प्रसाद सिंह, राजीव प्रधान, पांडे प्रधान आदि शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed