अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पण्डया जी एवं श्रधेया जीजी शैलबाला पण्डया जी के 50 वें विवाह दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम , युवा कार्यकर्ता द्वारा बाराद्वारी वृद्धाश्रम में कराया गया भोजन …

Advertisements

जमशेदपुर :- अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख श्रधेय डॉ. प्रणव पण्डया जी एवं श्रधेया जीजी शैलबाला पण्डया जी के 50 वें विवाह दिवस पर नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ टाटा नगर द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा मे दीप यज्ञ के माध्यम से श्रधेय द्वय के उत्तम स्वास्थ्य ,दीर्घ जीवन की प्रार्थना की गई ।इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता श्री रामकृष्ण सिन्हा जी द्वारा बृद्धाश्रम बाराद्वारी के लोंगों को भोजन कराया गया ।बृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने भी दीप प्रज्वलित कर श्रधेय द्वय को दीर्घ जीवन का आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से प्रार्थना किये ।इस बीच नवयुग दल के कार्यकर्ताओं ने जरूरत मंद असहाय लोंगों के बीच सूखा राशन का वितरण किये।अपने बधाई संदेश में नवयुग दल टाटानगर ने पूज्य गुरु चरणों मे प्रार्थना करते हुए निवेदन प्रस्तुत किया कि श्रधेय द्वय का सतत्त मार्गदर्शन हम युवाओं को मिलता रहे ।इस अवसर पर सर्व श्री संतोष राय ,संजीव सिन्हा, प्रशांत कालिंदी,श्याम शर्मा,सरोज कुमार,के.पी.मालाकार,अमरजीत कुमार ,डॉक्टर लाल बाबू सिंह , शम्भू नाथ दुबे, जे.के.सचान,चंद्रधर, धर्मेंद्र सिंह,अंकुश, अंकित ,रंजनिश चौधरी,प्रियरंजन, पीयूष भारती, एम के शर्मा, संतोष श्रीवास्तव,राहुल सिन्हा, किशोर कुमार,आर पी शर्मा,राजेन्द्र नेवार ,रेणु सिन्हा,दिक्ष्या सिन्हा, उषा मोदी,गीता देवी, सरोज देवी इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया ।

Advertisements
Advertisements
See also  चाकुलिया मॉब लिंचिंग में दूसरे आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ा

You may have missed