जाम की समस्या का नहीं हो रहा समाधान, लोग गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर भी रेलवे ओवरब्रिज बनाने की कार रहे मांग
जमशेदपुर: कई दशकों के बाद रेलवे और झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास के बाद जुगसलाई रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का काम हो सका है, लेकिन अब गोविंदपुर और बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर भी रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग उठ रही है. इस दिशा में स्थानीय रेल अधिकारी मौके पर जाकर मुआयना भी कर चुके हैं. अब स्थिति ऐसी होती जा रही है कि यहां पर जाम की समस्या आम होती जा रही है. नतिजा यह होता है कि काम-काजी लोग समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. आशंका है कि आने वाले दिनों में समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है.गोविंदपुर रेलवे फाटक का जायेजा पूर्व में डीआरएम ले चुके हैं. गोविंदपुर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर पूर्व में जोरदार आंदोलन होने के कारण मौके पर डीआरएम को पहुंचना पड़ा था. गोविंदपुर रेलवे फाटक की बात करें तो यह खड़गपुर रेल मंडल में पड़ता है. इस कारण से चक्रधरपुर रेल मंडल के रेल अधिकारी इस दिशा में पहल नहीं करते हैं.