सरायकेला के पत्रकारों का संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां को झारखंड के महानिबंधक ने दी मान्यता

Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):– इस साल 4 अप्रैल को अस्तित्व में आई सरायकेला के पत्रकारों का संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां को झारखंड के महानिबंधक ने मान्यता प्रदान कर दी है. संगठन को सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट XXI, 1860 के तहत मान्यता प्रदान की गई है. संस्था का निबंधन संख्या 310 है. उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल 2021 को द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की पहली बैठक हुई थी, जिसके बाद जिले के पत्रकारों ने एक मंच पर आते हुए इसके गठन की परिकल्पना की. क्लब के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत विनोद शरण ने जिले के पत्रकारों को एकजुट करने की पहल की थी. सर्वसम्मति से मनमोहन सिंह को जिलाध्यक्ष, रमजान अंसारी को महासचिव, प्रमोद सिंह, अरुण माझी, सुधीर गोराई और रासबिहारी मंडल को उपाध्यक्ष, संजीव कुमार मेहता को कोषाध्यक्ष और सुदेश कुमार को सह कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार गुप्ता को सदस्यता प्रभारी चुना गया था.

Advertisements
See also  बागबेड़ा में मंदिर से दानपेटी की चोरी के बाद दूसरे दिन किराना दुकान को बनाया निशाना

You may have missed