पिकअप वैन ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर,पिकअप वैन के चालक का पैर पूरी तरह टूटा.
Advertisements
बहरागोड़ा :- बरसोल अंतर्गत दरिशोल चौक में गुरुवार भोर करीब 3 बजे घने कोहरे के करण सब्जी से लदा हुआ पिकअप वैन ने कोलकाता की और जा रहे ट्रेलर को पीछे टक्कर मार देने से पिकअप वैन के चालक संजय दास बुरी तरह से घयाल हो गए।सुबह तक चालक पिकअप पर ही फाँसे रहे जब लोगों की नजर पड़ी उसके बाद कड़ी मशक्कत करके चालक संजय को बाहर निकालकर बहरागोड़ा हॉस्पिटल वेज दिया। जहां डॉक्टर ने इलाज करके घायल को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया।बताया गया है कि पिकअप वैन के चालक का पैर पूरी तरह टूट चूका है। पिकअप में सब्जी लाद कर पश्चिम बंगाल के खड़कपुर जा रहा था। दुर्घटना के बाद टेलर के चालक और खलासी मौके पर फरार हो गए है।
Advertisements