सीसीटीवी से होगी ट्रेन में शराब रखने वाले की शिनाख्त
जमशेदपुर। टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस की कोच में हजारों रुपये की 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद रखने वालों की पहचान का काम रेल पुलिस ने शुरू कर दिया। रेल पुलिस के पदाधिकारी स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं ताकि ट्रेन मे शराब रखने वाले को पकड़ने के साथ अन्य कार्रवाई की जा सके। जीआरपी इंस्पेक्टर रामप्यारे राम ने बताया कि थाना में सनहा दर्जकर ट्रेन से जब्त शराब उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। मालूम हो कि सोमवार सुबह टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के एम-1 कोच में सीट के नीचे से शराब का कार्टून रखने की सूचना रेल पुलिस को मिली थी। इससे पूर्व शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में छापेमारी कर बुधवार रात जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने 8 मई को 17 किलो से ज्यादा गांजा थर्ड एसी कोच से बरामद किया था।