बारीगोड़ा के लोगों ने परसुडीह थाना घेरा, फांसी लगाने के मामले में पर्दे के पीछे छिपे लोगों को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- परसुडीह में बारीगोड़ा के रहने वाले आशुतोष कुमार उर्फ गुड्डू (26) ने कल दिन के 2 बजे अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में परिवार के लोग गांव से घर पहुंचते ही थाने पर पहुंचे और पूरे मामले में पर्दे के पीछे छिपे लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज परसुडीह थाने का घेराव कर दिया. थाने का घेराव के दौरान परिवार के लोग आरोपियों का लिखित नाम भी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस आवेदन तक नहीं ले रही है. इस कारण से लोगों का रोष भड़का हुआ है.

Advertisements
Advertisements

राजकुमार सिंह पहुंचे समर्थन

घटना के बाद युवक के समर्थन में आज पूर्व जिला पीर्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह को भी परसुडीह थाने पर लोगों के बीच देखा गया. इधर लोगों का कहना है कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तबतक वे थाने पर से नहीं हटने वाले हैं. लोगों का आरोप है कि आशुतोष ने ब्लैकमेलिंग और पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगायी है. उसका किसी के साथ भी प्रेम संबंध नहीं था. मामले को पुलिस दूसरा रूप देने का काम कर रही है.

See also  गुरु रविन्द्रनाथ टैगोर की 164 वीं जयंती मनाई गई, टैगोर के जीवन और योगदान के बारे में विस्तार से हुई चर्चा

You may have missed