RIT थाना क्षेत्र में क्राइम की रफ्तार हो रही तेज, रेलवे कालोनी स्थित क्वार्टर के सुनसान झाड़ियों में मिली युवक की लाश, जुआ खेलने में विवाद पर हत्या की आशंका

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आरआईटी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलकर्मियों क्वार्टर के पीछे जंगलनुमा खाली जगह पर एक युवक की लाश मिली है। लाश को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या गला रेत कर की गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तीन बजे के करीब स्थानीय लोगो को जानकारी मिली कि यहां एक युवक का लाश पड़ा हुआ है। जिसके बाद यहां के निवर्तमान पार्षद पांडी मुखी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। समाचार प्राप्त होने तक पुलिस शव को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। इधर स्थानीय लोगो की माने तो यह सुनसान स्थान को जुआरियों और ब्राउन शुगर के नशेड़ियों ने कब्जा कर रखा है। वहीं यहां पर जुआ भी खेला जाता है। संभावना जताई जा रही है की जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई है। मौके पर जुआ खेलने की सामग्री भी मिली है। यहां ताश के बिखरे पत्ते और शराब की खाली बोतल देखने से लग रहा है की काफी दिनों से यहां जुआ खेला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आर आई टी थाना क्षेत्र में जुआ और नशे के अड्डे बेरोक टोक चल रहे है जिसका नतीजा यह देखने को मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisements
See also  जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

Thanks for your Feedback!

You may have missed