उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक संपन्न

Advertisements

कोविड टीकाकरण की गई समीक्षा कर बीएलटीएफ बैठक आयोजित करने के दिए गए निदेश

Advertisements

महा टीकाकरण अभियान सह टिका सभा आयोजित कर 15 जनवरी 2021 तक जिले में शत प्रतिशत वंचित लाभुकों को कोविड के पहले टीके लगाने के दिए गए निर्देश

जमशदपुर (संवाददाता ):-राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक मे शत प्रतिशत टीकाकरण के सम्बन्ध मे आज दिनांक 16-12-2021 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित कोविड टीकाकरण अभियान, हर घर दस्तक एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किए जा रहा है कोविड टीकाकरण का प्रखंड वार समीक्षा कर वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।ज्ञात हो कि 26 जनवरी 2022 तक देश में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के आलोक में राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी 2022 तक राज्य के हर जिले को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य प्राप्त है। इसी कड़ी मे उपायुक्त ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 15 दिसंबर 2021 से लेकर 15 जनवरी 2022 तक के लिए विशेष टीमों का गठन कर टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने पर बल दिया। उन्होंने 15 दिसंबर से युद्ध स्तर पर टीकाकरण हेतु निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति की दिशा में कार्य करने का दिशा निदेश दिया इस दौरान उन्होने कहा कि प्रत्येक पंचायत/ गाँव मे विशेष शिविर आयोजित कर इस अभियान को सफल बनाए साथ हि प्रति ग्राम लाभुकों की संख्या एवं टिका की संख्या की सूची तैयर करे एवं प्रखंड स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कर सभी लाभुकों को प्रेरित करे कि प्रत्येक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे आ कर टिका अवश्य लगवाए। इस अभियान मे एएनएम, सहिया, सेविका एवं सहायिका का भरपूर सहयोग प्राप्त करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित करने के लिए अनोखे रणनीति तैयार कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने की ओर इंगित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि जहा भी टीकाकरण कम हुआ है वहा टीका सभा आयोजन कर तथा माईक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण सुनिश्चित करे एवं डिस्ट्रिक लेवल कंट्रोल रूम का गठन करे।
इस दौरान उपायुक्त महोदय ने निदेश देते हुए बताया कि चांडिल एवं कपाली मे कोविड वैक्सीनेशन की गति मे तेजी लाये जिसका निरीक्षक उपायुक्त समेत जिला स्तरीय पदाधिकारि द्वारा किया जायेगा साथ हि वैक्सीनेशन का डाटा कोविड पोर्टल एवं सरकार आपके द्वार पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया।टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध मे JSLPS के टीम को सर्वे मे सहयोग करने का निदेश दिया गया जिसका निरिक्षण शनिवार एवं रविवार को किया जायेगा।उपस्थिति:-उक्त अवसर पर सिविल सर्जन, DSWO, DEO, DPM एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed