कैंसर से भी ज्यादा ख़तरनाक बन चुकी है घोड़ाबंधा और गोविंदपुर कि मुख्य सड़क, सीएम और डीसी लें संज्ञान : अंकित आनंद

Advertisements

जमशेदपुर :- घोड़ाबंधा की मुख्य मार्ग की जर्जर और खस्ताहाल पर एकबार फ़िर भाजपा नेता अंकित आनंद ने आंदोलन तेज़ करने का ऐलान किया है। घोड़ाबंधा और गोविंदपुर की बदहाल सड़कों से राहगीरों को बेहद परेशानी होती है। महापर्व छठ और दीपावली से पूर्व इन ख़राब सड़कों के निर्माण और मरम्मती को लेकर “सड़क सत्याग्रह” का आंदोलन छेड़ रखे बीजेपी नेता अंकित आनंद ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीसी सूरज कुमार से सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत इस दिशा में संज्ञान लेने का निवेदन किया है। अंकित ने कहा कि घोड़ाबंधा की मुख्य सड़क कैंसर जैसी महा बीमारी से भी अधिक ख़तरनाक बन चुकी है। शाम के समय में स्ट्रीट लाइटें भी नदारद होती हैं। ऐसे में इस मार्ग का उपयोग करने वाले लोगों को जान हथेली पर लेकर चलना होता है। सड़क निर्माण को लेकर पिछली सरकार में टेंडर हुई थी, लेकिन ठेका एजेंसी को अनियमितता के एक मामले में सरकार ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है, जिसके बाद से घोड़ाबंधा मुख्य सड़क निर्माण की योजना ठंडे बस्ते में है। इस ख़राब सड़क से घोड़ाबंधा बस्ती, आलोक विहार, साईं हेरिटेज, सहारा ड्रीमनेस्ट, अपना आँगन, विवेकानंद गार्डेन, सायरा टॉवर, स्वभूमि, आनंद विहार, भुवनेश्वरी ग्रीन सिटी के अलावे लगभग दर्जनों गाँव के निवासियों को हर दिन परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं छोटा गोविंदपुर की भी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य अवरुद्ध है। इसके अलावे छोटा गोविंदपुर की कई छोटी सड़कों को भी मरम्मत की अत्यंत आवश्यकता है। अंकित आनंद ने घोड़ाबंधा और छोटा गोविंदपुर निवासी ग्रामीणों को सरकार द्वारा विकास से उपेक्षित रखने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो और डीसी सूरज कुमार से उचित संज्ञान लेने का निवेदन किया है ताकि छठ महापर्व से पहले जनता को राहत मिले।

Advertisements

You may have missed