किसमे कितना है दाम टैलेंट का महासंग्राम में आदित्यपुर की रहने वाली पलक जीता पहला स्थान  

0
Advertisements

आदित्यपुर : पंजाब राज्य के धुरी में आयोजित टैलेंट का महासंग्राम “किसमे कितना है दाम” टेलीविजन शो में आदित्यपुर के रहने वाली पलक कुमारी ने अपने डांस का जलवा बिखरा। 26 अक्तूबर से 6 नवम्बर तक चलने वाले इस टैलेंट शो हंट में पलक कुमारी ने 3 ऑडिशन राउंड से गुजरने के बाद 4 राउंड जूनियर डांस कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस टैलेंट शो हंट में को जीतने पर पलक कुमारी के माता रीता प्रसाद, पिता भोला प्रसाद काफी ज्यादा खुश है, और अपने बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं, कि उनका नाम रोशन कर दिया है।

आपको बता दे की पलक कुमारी अभी 11 वर्ष की है और जमशेदपुर के रामकृष्ण मिशन बिस्टुपुर स्थित स्कूल में पढ़ाई कर रही है यह अभी पांचवी की विद्यार्थी है। अवार्ड जीतने के बाद पलक कुमारी ने बताया कि यह सब संभव उनके माता-पिता के सहयोग और गुरु के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया है।

पालक के डांस गुरु एस. के. साहिल भी काफी ज्यादा खुश है उन्होंने बताया पालक के कठिन परिश्रम और मेहनत का नतीजा है कि आज उसने राज्य स्तर पर अपने डांस का परचम बुलंद कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जो आने वाले समय में और भी बच्चों को प्रेरणा देता रहेगा।

See also  चांडिल कल्पना स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बहाने आए थे बदमाश, मालिक की गोली मारकर कर दी हत्या

Thanks for your Feedback!

You may have missed