स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सिख की पगड़ी पर पैर रखने का मामला गरमाया, शंभू चौधरी ने सार्वजनिक माफी मांगने की कही बात…
जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का सिर पर पगड़ी लगे तस्वीर पर पैरों से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कुचलने का मामला गरमा गया है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी शंभू चौधरी ने प्रेस बयान जारी कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तत्काल मंत्री बन्ना गुप्ता सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है. शंभु चौधरी ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर एक वीडियो के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिख समाज की पवित्र पगड़ी पर पैर रखकर अपमान किया गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने जो काम किया है, इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है. पगड़ी सिख समाज की शान होती है. पगड़ी भारत की आन बान शान का प्रतीक है. जिस पर हर भारतीय गर्व करता है. ऐसे सिख धर्म विरोधी मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बाहर करना चाहिये. अन्यथा बन्ना गुप्ता के खिलाफ सिख समाज के साथ जमशेदपुर कल्याण समिति मिशन 2024 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सड़क पर उतर विरोध के लिए बाध्य होंगे.