बकरी चोर गैंग को ग्रामीणों ने दौड़ाकर तमंचा कारतूस सहित पकड़ा

0
Advertisements

उत्तरप्रदेश / बांदा :- आपको बता दें पूरा मामला बबेरू तहसील अंतर्गत सिमौनी गांव का है जहाँ बकरी चोर बगल के सिंहपुर गांव की बकरी को खेत से उठाकर मोटरसाइकिल में लादकर भग रहे थे तभी बकरी मालिक की नजर चोरों पर पड़ी तो उसने पीछा किया तभी बकरी चोरों ने 315 बोर के अबैध तमंचे से अंधाधुंध गोलियां चलाई इतने में सभी गांववालों को पता चला तो उन्होंने मोटरसाइकिल से उन चोरों का पीछा किया और सिमौनी गांव में दबोच लिया इसके बाद उनके पास 315 बोर का तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए सिमौनी चौकी में तुरंत सूचना दी गयी और पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों चोरों को व तमंचा कारतूस बरामद किया ग्रामीणों ने बताया कि इन चोरों ने आसपास के आधा सैकड़ा गावो में एक सैकड़ा बकरी चोरी किया है कोई देखने पर विरोध करता है तो उनके ऊपर गोली चलाने लगते है इनका एक लंबा गिरोह है ये चोर हरदौली गांव के बताए जा रहे है चोरों ने अभी अपना गांव नही कुबूला है गांव वालों का कहना है कि इनके ऊपर कठोर कार्यवाही करे ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न कर सके

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed