‘कैटवॉक’ ऐसी… की लड़कियां भी हुई फिदा!
Advertisements
Catwalk by Boy: https: फैशन शो में अक्सर आपने कैटवॉक करते कई मॉडल्स को देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है. जो घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों के साथ बिल्कुल मॉडल्स के अंदाज में कैटवॉक करता नजर आ रहा है. एक वीडियो में तो वह लड़की उठाकर चलता हुआ दिख रहा है. गले में सीढ़ी, डब्बा…इसके अलावा भी ऐसी चीजें, जिनका इस्तेमाल कर लड़के ने मॉडल्स की तरह कैटवॉक की. इस लड़के की ‘कैटवॉक’ ने धूम मचाकर रख दी…
Advertisements