हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य मे बजरंग बली का धवजा रोपण किया गया
Advertisements
आदित्यपूर /सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):-आदित्यपूर 2 जनता रो हाऊस भोला आखारा में 2 अप्रैल हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य मे श्री श्री सरवजनिक भोला आखारा मंदिर में बजरंग बली का धवजा रोपण किया गया और मंदिर में पूजारी भोला पंडित जी के दवारा बजरंग बली और माँ दुर्गा जी कि आरती किया गया जिसमें महिलाऐ भी सममिलित हुई तत्पश्चात मंदिर परिसर में बजरंग बलि का कीर्तन संपन्न हूवा जिसमें मंदिर के पूजारी भोला पंडित जी,भोला अखाडा समिति के अध्यक्ष भोला मिस्र जी, समाजसेवी सूरज भोला , बबलू त्रिपाठी , टिकू झा, पाटो, रोहित, अमन, आर. के. सिंह तथा कॉलिनी के लोग उपस्थित थे .
Advertisements