मास्टर सोबरन मांडी जिला पुस्तकालय की पहली वार्षिक सभा सम्पन्न…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- दिनांक 26 सितंबर 2023 को मास्टर सोबरन मांडी जिला पुस्तकालय की वार्षिक सभा पहली सम्पन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के विधायक सरयू राय थे एवं विशिष्ट अतिथि महिला विश्वविद्यालय के इग्नू के समन्वयक एवं बी.एड. संकाय की अध्यापिका डॉ . त्रिपुरा झा एवम् भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त पदाधिकारी श्री मोहन लाल रहे । सभी अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। मंच का संचालन श्री शशिभूषण जी ने किया। इस अवसर पर पुस्तकालय के आजीवन सदस्यों को अंगवस्त्र एवं पुष्पाहार से सम्मानित किया गया। श्रीमती आशा झा, श्री सुरेश चन्द्र झा ने पुस्तकालय के सम्बन्ध में अपने उद्गार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय के संरक्षक श्री सूरज प्रसाद सिंह ने की । विशिष्ट अतिथि डॉ त्रिपुरा झा ने माँ शारदे की वंदना की प्रस्तुति दी ।मुख्य अतिथि ने उद्बोधन दिया कि यह पुस्तकालय पुस्तकों के ज्ञानपुंज को पाठकों , बुद्धिजीवियों के मानस पर अमीट छाप छोड़ते हुए विकासोन्मुख रहेगा। पुस्तकालय के पुस्तकाध्यक्ष श्री कौशिक जी का पूर्ण सहयोग रहा ।आज के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदिवासी हाई स्कूल , सीताराम डेरा , गुरुनानक उच्च विद्यालय , मानगो सकामी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मानगो, पीपुल्स अकादमी की छात्राओं ने नागपुरी एवं संथाली नृत्य प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया । नगर की प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती संध्या सिन्हा सूफी ने कविता पाठ किया जो पुस्तकालय की महत्ता पर ही आधारित था । जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की प्रशिक्षित छात्राएँ भी शामिल थी। प्रशिक्षु छात्रा कनक कुमारी मिश्रा ने भी पुस्तकालय की महत्ता पर अपना विचार रखा। इस दौरान एक स्मारिका का विउन्मोचन हुआ ।धन्यवाद ज्ञापन सूर्य प्रकाश सिंह ने किया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed