सरायकेला जिला में नए एसपी के आने से बदलने लगी जिला की सूरत, पिछले एक महीने में 26 वारंटी गए जेल, प्रहरी पुलिस जिला के लिए बन रहा वरदान, डायल 112 का रिस्पांस टाइम घटकर हुआ 35 मिनट…

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला :- सरायकेला जिले में नए एसपी के आने के बाद से जिले की सूरत बदलने लगी है। पिछले एक महीने में एसपी मुकेश लुणायत के आने के बाद पुलिस के प्रति लोगो का नजरिया भी बदल गया है। जिला पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। जिले में योगदान देने के तुरंत बाद से अपराधियों पर नकेल कसते हुए सरायकेला जिले को अपराधमुक्त जिला बनाने की कोशिश लगातार जारी है। जिला में योगदान देने के साथ ही जिले के तेज तर्रार एसपी ने अपनी टीम को सक्रिय करते हुए 10 वर्षो से भी ज्यादा समय से फरार कार्तिक मुंडा को गिरफ्तार किया। हालांकि के गिरफ्तार होने के साथ ही छत से कूदने के दौरान कार्तिक मुंडा की मौत हो गई। पुराने कांडो का निष्पादन करने के लिए भी अलग से टीम तैयार की गई है। जिसमें अब तक पोस्को और बलात्कार के पहले से लंबित कुल 11 मामलों का निष्पादन भी किया जा चुका है। डायल 112 के जरिए पिछले एक महीने में कुल 286 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें सभी का समाधान भी हुआ। इसके साथ ही डायल 112 का रिस्पांस टाइम घट कर 35 मिनट हो गया है जो कि पिछले 6 महीने में 6 घंटे से ज्यादा था। जिला पुलिस कप्तान के आने के बाद जिला में अपराध पर शिकंजा कसते हुए देख कर जिले से अपराधी फरार होने लगे है। फिलहाल शुरू किए प्रहरी पुलिस अभियान जिला के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस अभियान के तहत ही पिछले दो दिनों के भीतर जिले से अब तक कुल 26 वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed