1 सितम्वर से 3,5 और 8 कक्षा के लिए विद्यालय अभिभावक के अनुमति पर खोलने की तैयारी में जुटी शिक्षा विभाग।

Advertisements

झारखंड:- जहाँ  करोना संक्रमण के तीसरा वेब की तैयारी में जिला सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है वही पर अब बच्चों की शिक्षा के प्रति जिला शिक्षा विभाग जागरूक हो रही है । संभवतः 1 सितम्वर से 3 5 और 8 कक्षा के लिए विद्यालय अभिभावक के अनुमति पर खोलने की तैयारी में शिक्षा विभाग जुटी है । इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां के अदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रबंध समिति एवं विकास समिति की वैठक चितरंजन महतो अध्यक्षता में आयोजित किया गया और वैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर 3 5 और 8 कक्षा के लिए विद्यालय खोलने एवं शत् प्रतिशत नामांकन का निर्णय लिया गया ।

Advertisements

बी/ओ – जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना सरायकेला-खरसावां के द्वारा दिनांक 24.08.2021 को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जिरिये निदेशानुसार 12 नवम्बर 2021 को कक्षा 3,5,8 एवं 10 के छात्र-छात्राओं का नेशनल एचिवमेंट सर्वे की परीक्षा आयोजित पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है । 2017 में सरायकेला-खरसावाँ जिला का स्थान उत्कृष्ट रहा जिसमें जिले के शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा था । अभी नेशनल एचिमेंट सर्वे की परीक्षा की तैयारी के लिए सरायकेला-खरसावां के अदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रबंध समिति एवं विकास समिति की वैठक चितरंजन महतो अध्यक्षता में आयोजित किया गया और वैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना के निर्देश पर 3 5 और 8 कक्षा के लिए विद्यालय खोलने एवं शत् प्रतिशत नामांकन का निर्णय लिया गया ।

बैठक में विद्यालय के वी-कक्ष , प्रागंण की आस-पास की सफाई, पेय-जल की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई , प्रत्येक शिक्षकों के द्वारा कम से कम दस बच्चों का डीजी साथ में रजिस्ट्रेशन तया लोगिंन एवं प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का बैठक सुनिश्चित करना उपरोक्त सभी गहन विचार – विर्मश के दौरान निम्न रणनीति तैयार की गई। सम्पूर्ण विद्यामय का सैनेटाइजेसन लगातार किया जा रहा है एवं सभी विद्यार्थी व शिक्षक कौविड़ -19 के नियमों का पालन कर रहे हैं। विद्यालय में इस वर्ग नामांकन शत् प्रतिशत लक्ष्य पुरा करना है ।

You may have missed