रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया



जमशेदपुर । शहर के सिदगोड़ा के बारीडीह बाजार में एक युवक दुकानदारों से रंगदारी की मांग करने पहुंचा हुआ था. इस बीच बाजार के सभी दुकानदार एकजुट हो गए और उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. आरोपी का नाम राजेश गिरी है और वह बिरसानगर ईलाके का रहने वाला है. वह मिथिलेश साहू की गल्ले की दुकान पर पहुंचा था और रंगदारी की मांग करने लगा. नहीं देने पर उसने गल्ले में हाथ डाला और रुपये लूटकर भागने लगा था. इस बीच दुकानदार मिथिलेश ने जब शोर मचाना शुरू किया तब सभी दुकानदार एकजुट हो गए और उसे खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया.

दुकानदारों ने बताया कि आरोपी राजेश गिरी अपने साथ 4-5 साथियों को भी लेकर आया था. उसने बताया कि वह पड़ोस में ही नशे का सेवन करता है. इसके पहले भी वह कई बार रंगदारी की मांग करने आ चुका है. इसके बाद दुकानदारों ने योजना बनाकर उसे पकड़ा और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
