हजारों भक्तों के बीच भोग का वितरण का किया गया आयोजन

Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल के दिकबर्दा गॉव में जग्गनाथनाथ मंदिर समिति द्वारा माघी रथ के दौरान मौसीबाड़ी में पूजा का आयोजन किया गया था। इस दौरान पूजा के अवसर पर मंगलवार हजारों भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया।माघी रथ को लेकर आज दोपहर महाप्रसाद बितरण का आयोजन किया गया ।जिसमें दोपहर 1 बजे से शाम तक हजारों लोगों ने खिचड़ी एवम खीर भोग बैठा कर खिलाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले भोग वितरण कर प्रसाद बितरण किया गया। उसके बाद तमाम सदस्यों ने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया। इस भोग को बनाने में करीब 200 किलो चावल ,80 किलो दाल ,70 केजी सब्जी,, 80 किलो दूध, 50 किलो बासमती चावल समेत अन्य सामग्री का उपयोग होता हुआ है , भोग बनाने में भी सभी सदस्य अपना अपना योगदान देते हैं जिसमें पुरुषों के अलावा घर की महिलाएं भी भाग लेती है।मौके पर हाड़ीलाल नायक,दीजेन साहू,अनिल साहू,सुजीत गिरी,अमजीत साहू व पूजा कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : गम्हरिया अंचल कार्यालय में लगा राजस्व शिविर, ऑनलाइन हुआ त्रुटि सुधार

You may have missed