बहरागोड़ा प्रखंड के अंर्तगत सालदोहा गांव में जमा हो रहा गंदा पानी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना
बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा प्रखंड के अंर्तगत सालदोहा गांव में जमा हो रहा गंदा पानी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है। नाली निर्माण नहीं होने से यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है।सालदोहा गांव के अनुराग दास,सुप्रिया घटुअरी,प्रियंका भोल, जनकीबाला भोल, तारासंकर दे, सौरभ भोल, सपन भोल, सागर घटुअरी, भबेश घटुअरी, आलोक भोल , आदि ने बताया कि नाली के अभाव में मुख्य मार्ग पर हमेशा गंदा पानी जमा रहता है। इस वजह से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होने पर जल इतना जमा हो जाता है की ग्रामीणों को आने जाने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत होता है चलते मार्ग पर पानी जमा रहने से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन ग्रामीण आवागमन करते हैं। कीचड़ और गड्ढों के कारण पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं मार्ग पर हमेशा गंदा पानी और कीचड़ जमा रहने की वजह से गंदेगी, बदबू होता है साथ ही डेंगू , मलेरिया तथा महामारी जैसे कोई रोग फैल सकता है। इससे मार्ग किनारे रहने वाले रहवासियों को संक्रमण का भय बना रहता है। ग्रामिणो का कहना है कि यहा नाली बने ताकि हमे आगे जाकर ओर मुश्किलों का सामना करना ना पड़े ।ग्रामीणों ने समस्या दूर करने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियो से की है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।ग्रामीणों ने शीघ्र ही नाली निर्माण कराने की मांग की है।