उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण.
सरायकेला खारसावां:- भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इसके अलावे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में झारखण्ड पुलिस के चार जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान कैडेरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सार्जेन्ट मेजर श्री जेवियर बखला द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया।
इसके अलावे गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक- 21.01.2022 से चल रहा था, जिसके तहत् आज दिनांक- 24.03.2022 को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री अरवा राजकमल ने सभी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दे। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल हुआ पूर्ण…..
इस दौरान उपायुक्त श्री ने कहा कि हम सभी को चाहिये कि हम राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो शान्तिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से इस राष्ट्रीय पर्व को मनायें एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सभी सहयोग करें। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कोविड महामारी को देखते हुए सीमित संख्या (500 लोग) के साथ मुख्य अतिथि माननीय मंत्री आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार श्री चम्पाई सोरेन द्वारा 9ः10 मिनट पर झंडोतोलन किया जाएगा।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पूसलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।