जमशेदपुर में दहशत बना लकड़बग्घा की हुई मौत, मिली लाश, वन विभाग के दावा का निकला हवा

Advertisements

जमशेदपुर:-  पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर के टेल्को और आसपास इलाके में दहशत बने लकड़बग्घा की अंततः मौत गई। जिस लकड़बग्घे का खौफ पूरे इलाके में कायम था वह स्टेशन के पास मारा गया है। जिस लकड़बग्घा का खौफ पूरे इलाके में कायम था वह स्टेशन में मारा गया है। बताया जाता है कि
लकड़बग्घा भटकते हुए स्टेशन पहुंचा था। वह पुल से पार हो रहा था कि अचानक सामने से गाड़ी आते हुए देखा। गाड़ी की लाइट देखकर उसने पुल से नीचे छलांग लगायी और उसकी मौत हो गयी।

Advertisements
Advertisements

वैसे वन विभाग लगातार इलाके में लकड़बग्घा होने की बात को झुठलाती थी लेकिन उसकी मौत से जनता को अब राहत मिली और जब वह मारा गया तो यह सच निकला कि लकड़बग्घा था।

See also  परसुडीह के नामोटोला में फिर शराब दुकान खुली तो होगा बड़ा आंदोलन

You may have missed