WHO की रिपोर्ट में भारत में कोरोना काल में 47 लाख लोगों की मिटे हुई, इस दावे पर भारत ने जताया ऐतराज

A relative wearing personal protective equipment walks past funeral pyres at a mass crematorium ground in East Delhi, India. Creation Date:

Advertisements
Advertisements

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) (एजेंशी): कोरोना की वजह से हुई मौतों को लेकर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई है. ये संख्या आधिकारिक आँकड़ों से क़रीब 10 गुना ज़्यादा है. डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को ये भी दावा किया है कि दुनियाभर में कोरोना काल में साल 2020-2021 में सभी देशों की तरफ से दिए गए आंकडों से 1 करोड़ 49 लाख ज्यादा मौतें हुईं हैं. डब्ल्यूएचओ ने भारत में मृतकों की जो संख्या बताई है वो संख्या दुनियाभर में हुई कोरोना की मौतों का एक तिहाई है.

Advertisements

मगर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आधिकारिक ने डब्ल्यूएचओ के आंकलन के तरीकों पर सवाल उठाए हैं. उसने साथ ही जो मॉडल इस्तेमाल किया गया है उसकी वैधता को लेकर भी सवाल किए हैं.

हालाँकि, आप को बतादे की भारत के आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक़ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,23,975 है. भारत में अभी हर दिन क़रीब तीन हज़ार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में सबसे ज़्यादा मौतें 2021 में आयी दूसरी लहर के दौरान हुई थी, जब डेल्टा वेरिएंट के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने ऑक्सीजन एवं इलाज के आभाव में के करना जान गई थी.

See also  IPL 2025: 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में होगा जोरदार मुकाबला...

You may have missed